- मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण
Samachar Post रिपोर्टर, सिमडेगा : उपायुक्त सिमडेगा, कंचन सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर आगामी 4, 5 और 6 नवंबर को आयोजित होने वाले रामरेखा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने बताया कि रामरेखा धाम, सिमडेगा जिले का एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल है। यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और आमजन की भागीदारी से जुड़े विविध आयोजन प्रस्तावित हैं।
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पहल की सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
यह भी पढ़ें: पलामू में ट्रैक्टर-बाइक टक्कर में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
उद्देश्य और उम्मीदें
महोत्सव को राज्य स्तर पर विशेष पहचान दिलाना, मुख्यमंत्री की उपस्थिति से आयोजन को नई ऊंचाई मिलना।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।