- पंचवटी अपार्टमेंट में खौफनाक वारदात
Samachar Post रिपोर्टर, रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के पंचवटी अपार्टमेंट में बीती देर रात एक भयावह घटना सामने आई। यहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने अपने सुपरवाइजर सुनील सिंह पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना रात लगभग 12 बजे हुई।
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए अधिकारियों के कब्जे में लिया।
आरोपी सुरक्षा गार्ड ने वारदात के बाद खुद रामगढ़ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।
यह भी पढ़ें : पलामू : आंगनबाड़ी जा रहे मासूम को स्कूल बस ने कुचला, दो दिनों में दूसरा सड़क हादसा
हत्या के कारणों की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन की चेतावनी
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।