Samachar Post डेस्क, रांची :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की। युवा सांसद कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 62,000 करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी और बिहार के युवाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें :गुमला में प्रखंडवार रक्तदान शिविर का आयोजन, डीसी ने नागरिकों से बढ़-चढ़ कर भागीदारी की अपील की
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ
पीएम मोदी ने इस अवसर पर निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी औपचारिक शुभारंभ किया। इसके तहत इंटरमीडिएट और स्नातक पास बेरोज़गार युवाओं को नौकरी की तलाश के दौरान 2 साल तक हर महीने 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना से लगभग 5 लाख बेरोज़गार युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है। युवाओं को भाषा, कंप्यूटर और संवाद कौशल में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। यह पहल उन युवाओं के लिए है जिन्होंने पढ़ाई पूरी की है लेकिन रोजगार नहीं मिला है।
पीएम सेतु योजना और कौशल विकास
युवाओं के कौशल विकास को गति देने के लिए पीएम मोदी ने पीएम सेतु योजना की शुरुआत की, जिसका निवेश 60,000 करोड़ रुपए है। योजना के तहत देश भर के 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों (Industrial Training Institutes) का आधुनिकीकरण और विकास किया जाएगा।
शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं का विकास
पीएम मोदी ने बिहार की चार यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही बिहटा NIT का नया परिसर भी लोकार्पित किया गया।
योजना का उद्देश्य
इन पहलों का मुख्य लक्ष्य बिहार के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना, कौशल विकास करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे इन अवसरों का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को सशक्त बनाएं।
Reporter | Samachar Post