Samachar Post डेस्क, रांची : भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सभी अटकलों को खत्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ साझा की गई तस्वीर के बाद पवन सिंह ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और किसी सीट से टिकट लेने का कोई इरादा नहीं रखते। उन्होंने लिखा, मैं पवन सिंह अपने भोजपुरी समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी जॉइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।
यह भी पढ़ें : पटना में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, 47 हजार से ज्यादा लाइटों से घाट होंगे जगमग
बीजेपी के साथ मुलाकातों पर चर्चा
बीते कुछ दिनों से पवन सिंह की बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकातें चर्चा का विषय बनी हुई थीं। बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े, ऋतुराज सिन्हा, और उपेंद्र कुशवाहा से लेकर दिल्ली में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक से उनकी बैठकें हुईं, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे आरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अब पवन सिंह के बयान के बाद इन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है।
पारिवारिक विवाद भी सुर्खियों में
इस बीच, पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा पारिवारिक विवाद भी लगातार सुर्खियों में है। पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर मामला अदालत में विचाराधीन है और इस पर मीडिया तथा सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।