Samachar Post रिपोर्टर, पटना : बिहार की राजधानी पटना को अब मेट्रो सेवा की सौगात मिलने जा रही है। लंबे इंतजार के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस फेज में मेट्रो सेवा न्यू ISBT से भूतनाथ तक चलेगी। लगभग 4.3 किलोमीटर लंबा यह रूट तीन स्टेशनों न्यू ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ को जोड़ेगा।
मिली संचालन की अनुमति
शनिवार को मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) जनक कुमार गर्ग ने मेट्रो संचालन को मंजूरी दी। शुरुआत में मेट्रो 40 किमी/घंटा की गति से चलेगी। किराया तय कर दिया गया है न्यू ISBT से जीरो माइल तक ₹15 और भूतनाथ तक ₹30 लगेगा।
यह भी पढ़ें : युवा सांसद कार्यक्रम: पीएम मोदी ने बिहार को दी 62 हजार करोड़ की सौगात
टनल और भूमिगत स्टेशन का भी शिलान्यास
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार पटना मेट्रो कॉरिडोर-1 के अंतर्गत 6 भूमिगत स्टेशनों और 9.35 किमी लंबी टनल का शिलान्यास भी करेंगे। यह टनल पटना जंक्शन से मीठापुर तक बनेगी, जिसकी लागत ₹2565.80 करोड़ है।
पहले हिस्से में रुकनपुरा, राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन शामिल हैं (लागत ₹1147.50 करोड़), जबकि दूसरे हिस्से में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन के साथ मीठापुर टनल बनेगी (लागत ₹1418.30 करोड़)।
सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं से लैस
प्रत्येक मेट्रो बोगी में 360° सीसीटीवी कैमरे, दो इमरजेंसी बटन और माइक लगाए गए हैं, जिससे यात्री किसी भी आपात स्थिति में सीधे ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे। एक ट्रेन में तीन कोच होंगे, 138 यात्री बैठकर और 945 खड़े होकर सफर कर सकेंगे।
मेट्रो में झलकेगी बिहार की संस्कृति
पटना मेट्रो की बोगियां मधुबनी पेंटिंग से सजी हैं। नारंगी रंग की बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, बुद्ध स्तूप, नालंदा खंडहर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की झलक दिखाई देगी। मेट्रो का अंदर-बाहर का डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि यात्री सफर के दौरान बिहार की कला, संस्कृति और गौरव को महसूस कर सकें।