Samachar Post डेस्क, रांची : पटना छठ पूजा के खास मौके पर पटना नगर निगम ने घाटों को रोशन और सुरक्षित बनाने की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बार गंगा के किनारे बसे घाटों पर विशेष रौशनी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि रात में भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर निगम के अनुसार इस बार शहर के घाटों पर कुल 47,395 लाइटें लगाई जाएंगी,17,570 ट्यूब लाइट्स, 22,140 मेटल लाइट्स, 7,685 हैलोजन लाइट्स ये लाइटें घाटों की सीढ़ियों, मुख्य मार्गों, पार्किंग स्थलों और आसपास के इलाकों में लगाई जाएंगी। नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने बताया कि नासरीगंज घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, बांस घाट, मीनार घाट, दीघा घाट, एनआईटी घाट और एलसीटी घाट जैसे प्रमुख घाटों पर विशेष सजावट की जा रही है। बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की जा रही है।
सुरक्षा और स्वच्छता
सिर्फ रोशनी ही नहीं, बल्कि घाटों पर सुरक्षा और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। सुविधाओं में शामिल हैं साफ पानी और शौचालय, चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा और वॉच टावर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम खतरनाक घाटों को लाल झंडी या कपड़े से चिह्नित करना।
यह भी पढ़ें : धनतेरस से पहले रांची में सोना-चांदी के दाम ने तोड़े रिकॉर्ड, पांच दिन में 4500 रुपये महंगा हुआ गोल्ड
प्रशासन की खास तैयारियां
जिला प्रशासन ने 109 घाटों की व्यवस्था के लिए 21 विशेष टीमें बनाई हैं, जो हर दिन निरीक्षण करेंगी। साथ ही, सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारी घाटों का पैदल दौरा कर व्यवस्था का जायजा लेंगे। पटना जिले में गंगा और सहायक नदियों के किनारे कुल 550 घाटों, नगर निगम क्षेत्र के 45 पार्कों और 63 तालाबों पर व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
जल स्तर की जानकारी
जल संसाधन विभाग के अनुसार, इस साल गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 45.6 मीटर तक रहने की संभावना है, जो घाटों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। नगर निगम और जिला प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालु सुरक्षित, स्वच्छ और रोशन माहौल में छठ पर्व का आनंद ले सकें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।