Samachar Post डेस्क, रांची : पलामू जिले में गुरुवार शाम लगभग 6 बजे, पांकी, मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर कोनवाई बस स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में 20 वर्षीय अभिजीत कुमार उर्फ दुर्गा, हंटरगंज निवासी, की मौत हो गई। वह अपने नानी के घर आया हुआ था।
ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम
दुर्घटना की खबर फैलते ही शुक्रवार सुबह स्थानीय लोग आक्रोशित होकर पांकी मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण यातायात घंटों बाधित रहा। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता, थाना प्रभारी राजेश रंजन और प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : MCX पर सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सोना ₹1,32,000 और चांदी ₹1,70,000 के पार
अधिकारियों की कार्रवाई और राहत
अधिकारियों ने मृतक के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त करवाया गया।
परिवार पर मातम
युवक की मौत से परिवार में गहरा शोक पसरा है। अभिजीत कुमार परिवार का एकलौता पुत्र था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।