- 12 से 14 अक्टूबर तक हर बच्चे को मिलेगी पोलियो की खुराक
Samachar Post रिपोर्टर, पाकुड़:पाकुड़ जिले में 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी, ताकि कोई भी बच्चा इस जीवनरक्षक टीके से वंचित न रह जाए।
यह भी पढ़ें :पाकुड़ DC ने की 10+2 विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक, शत-प्रतिशत उपस्थिति और बेहतर परीक्षा परिणाम पर दिया जोर
उपायुक्त ने किया जागरूकता रथ का शुभारंभ
मंगलवार, 7 अक्टूबर को समाहरणालय परिसर, पाकुड़ से उपायुक्त मनीष कुमार, परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का और सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और मोहल्लों में जाकर लोगों को पोलियो उन्मूलन के महत्व के बारे में जागरूक करेगा।
एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा पोलियो की खुराक प्राप्त करे।
उन्होंने कहा, जागरूकता रथ जिले के हर कोने में जाएगा और यह संदेश देगा कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों को नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक जरूर दिलाएं।
आमजन और कर्मियों से मिली सहभागिता की अपील
DC ने कहा कि पोलियो मुक्त समाज बनाने में जनभागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, शिक्षकों और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की कि वे इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में सफल बनाएं।
Reporter | Samachar Post