Samachar Post रिपोर्टर, पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के बिंदाडीह गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। शहरग्राम की ओर से आ रहे स्टोन चिप्स लदे हाईवा का नियंत्रण अचानक छूट गया और यह सीधे एक घर में घुस गया। इस घटना में घर में सो रहे 55 वर्षीय नंदलाल तुरी की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का गुस्सा
घटना के बाद ग्रामीणों ने डांगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क को जाम कर विरोध जताया और मृतक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : पवन सिंह नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया। फिलहाल, पुलिस ने आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।