Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में सोमवार को अत्याधुनिक बर्न यूनिट (Burn Unit) का शुभारंभ हुआ। इस यूनिट का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ मंझी ने किया। इस बर्न यूनिट का सांचालन डॉ. नेहा मूकिम (बर्न, प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन) और क्रिटिकल केयर के हेड डॉ. दीपक की देखरेख में किया जाएगा। यह यूनिट पूरी तरह से अनुभवी क्रिटिकल केयर टीम और समर्पित नर्सिंग स्टाफ से लैस है, जो मरीजों को 24×7 देखभाल और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराती है। ऑर्किड मेडिकल सेंटर के अनुसार इस यूनिट की शुरुआत से अब झारखंड के बर्न मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह पहल सहानुभूति, विशेषज्ञता और समय पर उपचार का बेहतरीन उदाहरण है।
यह भी पढ़ें : किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा जमशेदपुर का कार्तिक, कांग्रेस की पहल पर सरकारी खर्च से इलाज का रास्ता साफ
झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक कदम : डॉ. महुआ मंझी
उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ. महुआ मंझी ने कहा कि ऑर्किड मेडिकल सेंटर की यह नई सुविधा झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे गंभीर बर्न मरीजों को न केवल बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि जीवन बचाने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली आपातकालीन सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचनी चाहिए और यह यूनिट उस दिशा में एक मजबूत कदम है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।