Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने अजीब व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लंबे समय तक हाथ जोड़े चुपचाप बैठे दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें :मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल, दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ने की संभावना
वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
यह वीडियो 4 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था। वीडियो में देखा गया कि नीतीश कुमार बार-बार हाथ जोड़ते और चुपचाप बैठे रहे, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी मानसिक स्थिति को लेकर बहस छिड़ गई है।
विपक्ष ने साधा निशाना
विपक्ष ने नीतीश कुमार के इस व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो साझा करते हुए जनता से सवाल किया क्या मुख्यमंत्री मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं? क्या बीजेपी के इशारे पर उनकी ऐसी हालत की जा रही है? तेजस्वी ने आगे कहा कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि आखिर एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस स्थिति तक कौन और क्यों पहुंचा रहा है।
आरजेडी का आरोप ‘अब सीएम की कुर्सी संभालने की स्थिति में नहीं’
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को “रिमोट से चलाया जा रहा है” और उनके आसपास के लोग अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए उनका उपयोग कर रहे हैं।
नीतीश कुमार इससे पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों और सार्वजनिक मंचों पर अजीब प्रतिक्रियाओं को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। हालांकि इस बार वायरल वीडियो ने उनकी राजनीतिक और मानसिक स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Reporter | Samachar Post