- शिक्षा निदेशालय ने प्राचार्य से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवाल
Samachar Post डेस्क, रांची : राज्य के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने विद्यालय के प्राचार्य को पत्र भेजकर इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। पत्र में निदेशक ने पूछा है कि अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यता का निर्धारण किस आधार पर किया गया,आवेदन कैसे आमंत्रित किए गए और इसकी सूचना किस माध्यम से जारी की गई। जब तक इन बिंदुओं पर स्पष्ट जवाब नहीं मिलता, तब तक नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासनिक स्तर पर स्पष्टीकरण की मांग
निदेशक ने यह भी जानना चाहा है कि अनुबंध आधारित नियुक्ति का निर्णय विद्यालय की कार्यकारिणी समिति ने लिया या किसी अन्य स्तर पर।यदि यह निर्णय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है, तो उससे संबंधित बैठक की कार्यवाही और दस्तावेज भी मांगे गए हैं।इसके अलावा, मानदेय 56,100 रुपये प्रति माह निर्धारित किए जाने के प्रस्ताव को लेकर भी सवाल उठे हैं यह राशि किस आधार पर तय की गई, किस मद से भुगतान होगा, और क्या इसके लिए सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति ली गई इन सभी पहलुओं पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: घाटशिला उपचुनाव के लिए जयराम महतो ने रामदास मुर्मू को बनाया उम्मीदवार
10 विषयों के लिए निकली थी वैकेंसी
विद्यालय ने हाल ही में 10 विषयों अंग्रेज़ी, संस्कृत, इतिहास, हिंदी, गणित, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भौतिकी, जीवविज्ञान और भूगोल में अनुबंध आधारित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। हालांकि, विद्यालय की कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल 26 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस समय पर निकाली गई नियुक्तियों को लेकर प्रक्रियात्मक पारदर्शिता और अधिकारिता पर सवाल उठे हैं। इन्हीं विवादों को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने हस्तक्षेप करते हुए प्रक्रिया पर रोक लगाई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।