- अब झारखंड में सैन्यकर्मी और उनके परिवार पा सकेंगे सीजीएचएस दरों पर इलाज की सुविधा
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पारस एचईसी हॉस्पिटल और मिलिट्री हॉस्पिटल के बीच शनिवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू के तहत झारखंड में रहने वाले सभी सेवाकालीन और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी व उनके आश्रित अब पारस एचईसी हॉस्पिटल में सीजीएचएस रेट पर इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। समझौते के बाद पारस हॉस्पिटल की सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं जैसे इमरजेंसी केयर, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, जनरल सर्जरी और क्रिटिकल केयर यूनिट अब सैनिक परिवारों के लिए भी उपलब्ध होंगी।
यह भी पढ़ें : झारखंड में पहली बार स्टेट लेवल स्किल कॉम्पिटिशन, जेआईटीएम कर रहा आयोजन
इस अवसर पर ब्रिगेडियर एसवी कृष्णन ने कहा कि पारस हॉस्पिटल के साथ यह साझेदारी सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम है। वहीं, पारस हॉस्पिटल के फैसिलिटी निदेशक डॉ. नीतेश कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें देश के रक्षक सैनिकों और उनके परिवारों की सेवा करने का अवसर मिला है। यह एमओयू हमारे सामुदायिक दायित्व और बेहतर स्वास्थ्य सेवा की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।