- लोक गायिका से राजनीति में कदम: मैथिली ठाकुर की नई यात्रा
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकती हैं और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं। हाल ही में मैथिली ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की, जिससे उनके राजनीतिक जुड़ाव की अटकलें तेज हो गई हैं।
विनोद तावड़े का ट्वीट
विनोद तावड़े ने मैथिली ठाकुर के साथ तस्वीर साझा करते हुए X पर लिखा: “1995 में लालू राज के दौरान बिहार छोड़कर गए परिवार की बेटी, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार लौटना चाहती हैं। आज नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता और विकास के लिए उनका योगदान अपेक्षित है। बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को अनंत शुभकामनाएं!”
यह भी पढ़ें : बिहार विधान परिषद में ड्राइवर और अटेंडेंट की भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
मैथिली ठाकुर: संगीत से सियासत तक का सफर
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने 2011 में केवल 11 साल की उम्र में जीटीवी के सारेगामापा लिटिल चैंप्स से अपनी पहचान बनाई। भजन, फिल्मी गाने और लोकगीतों से उन्होंने देशभर में प्रसिद्धि पाई। जुलाई 2025 में 25 साल की उम्र में मैथिली को 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग का जन जागरण ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
गरीबी, संघर्ष और सफलता
मैथिली के पिता दिल्ली में संगीत सिखाकर परिवार का गुजारा करते थे। शुरुआती पढ़ाई घर पर ही हुई, लेकिन संगीत के कारण पढ़ाई बीच में छूटी। बाद में दिल्ली के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में स्कॉलरशिप मिली, जिससे उनका जीवन बदल गया।
यूट्यूब स्टार और द राइजिंग स्टार
2017 में द राइजिंग स्टार शो में फर्स्ट रनर-अप रहने के बाद मैथिली ने यूट्यूब पर लोकगीत और सांस्कृतिक गाने अपलोड किए। आज उनके यूट्यूब चैनल के 37.7 लाख और फेसबुक पेज के 1.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें ‘अटल मिथिला सम्मान’ से नवाजा है।
राजनीतिक कदम और भविष्य
मैथिली के राजनीति में आने से बीजेपी को युवाओं तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। हालांकि टिकट का अंतिम फैसला अभी बाकी है। बिहार में आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की बैठक में तारीखों का ऐलान होगा, जिससे सियासी माहौल और गर्म हो सकता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।