Samachar Post रिपोर्टर,लातेहार : लातेहार जिले के चंदवा साइडिंग टोरी क्षेत्र में रविवार रात करीब 11:30 बजे गोलीबारी और बमबारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर राहुल दुबे ने ली है। राहुल दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर साफ तौर पर कहा कि यह हमला रंजीत गुप्ता और सुमित चटर्जी को चेतावनी देने के लिए किया गया। पोस्ट में दुबे ने लिखा, यह घटना सिर्फ रंजीत गुप्ता और सुमित चटर्जी के कान का पर्दा हटाने के लिए थी।
पहले भी दी गई थी चेतावनी
राहुल दुबे ने दावा किया कि इससे पहले भी रंजीत गुप्ता के साइडिंग में गोलीबारी कर उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया। दुबे ने धमकी देते हुए कहा, “अगर इस घटना के बाद भी बात न समझी गई, तो अगली बार ऑफिस, घर और गाड़ी पर बम फेंका जाएगा।”
यह भी पढ़ें : नवरात्रि के पहले दिन भारत की प्रियांका मोहिते ने रचा इतिहास, फतह किया माउंट मनास्लु
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बढ़ाने और घटना के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।