Samachar Post रिपोर्टर, कोडरमा: कोडरमा जिले के सतगांवां थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 4:30 बजे अंगार मोड़ के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 11 यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अत्यधिक तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण टूट जाने से यह पलट गई। बस ‘सागर ट्रैवल्स’ कंपनी की थी, जो रोजाना सतगांवां से रांची के बीच चलती है। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतगांवां पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें :सीयूजे में ‘खेलोत्सव पुरस्कार समारोह’ 7 को, 300 विजेता खिलाड़ी होंगे सम्मानित
घायलों की सूची:
सचिन कुमार (18), रानी देवी (41), ब्रह्मदेव यादव (62), अंकित कुमार (20), रामस्वरूप यादव (55), काजल कुमारी (18), रिया कुमारी (17), दीपक कुमार (19), राहुल प्रियदर्शी (25), राजेश कुमार (24),ललिता कुमारी (29)
जानकारी के अनुसार, कई घायल छात्र हैं, जो हजारीबाग और रांची में पढ़ाई करने जा रहे थे। हादसे में एक पुलिसकर्मी एसआई अरविंद सिंह भी घायल हुए हैं, जो ट्रेनिंग के लिए कोडरमा जा रहे थे। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सतगांवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने मोड़ पर गति कम नहीं की, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की लापरवाही की जांच शुरू कर दी है।
Reporter | Samachar Post