Samachar Post डेस्क, रांची : जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडार गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान झामुमो (JMM) पांकी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा की हत्या कर दी गई। मृतक की मां चिंतामणि देवी के अनुसार, सुबह मुन्ना सिन्हा अपने खेत जोतने गए थे। इसी दौरान उनका झगड़ा अरुण ठाकुर और डोमन ठाकुर से हुआ। झगड़े के बीच अरुण ठाकुर ने मुन्ना सिन्हा के सिर पर टांगी से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : सारंडा को सेंचुरी बनाए जाने के विरोध में चाईबासा में आदिवासियों की विशाल रैली
अस्पताल में मौत की पुष्टि
ग्रामीणों और परिजनों ने घायल मुन्ना सिन्हा को तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एएसआई सुशीला टीयू, नीरज सिंह, और पुलिस जवान विकास कुमार एवं महेंद्र कुमार अस्पताल पहुँचे और परिजनों से पूछताछ कर जाँच शुरू कर दी।
गांव में पसरा मातम
घटना के बाद डंडार गांव में शोक और तनाव का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपी पक्ष की तलाश शुरू कर दी है और क्षेत्र में एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।