Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ की वार्षिक आम सभा (AGM) रविवार को रांची प्रेस क्लब में सफलतापूर्वक आयोजित हुई। राज्यभर से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संघ की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। नई कार्यकारिणी का गठन में चेयरमैन बने डॉ. राजेश गुप्ता और अध्यक्ष वेदांत कौस्तव, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष कीर्ति कुमार। नई टीम को राज्य में थ्रोबॉल खेल के विस्तार और खिलाड़ियों के विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें :दीपक मुंडा ने लंबी कूद में रजत और अफरोज अहमद ने ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता
खेल के विकास पर विस्तृत चर्चा
सभा में राज्य में थ्रोबॉल के दीर्घकालिक विकास के लिए लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट प्रोग्राम पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही हाल ही में रांची में आयोजित राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता की समीक्षा की गई और इसके सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में Throwball Federation of India के संयुक्त सचिव संजीव कुमार बतौर प्रवेक्षक मौजूद रहे। दिल्ली से आए तकनीकी विशेषज्ञ कैलाश कुमार ने नई खेल नीति और संघ की संरचना में सुधार के सुझाव साझा किए।
थ्रोबॉल को जिलों और स्कूलों तक पहुंचाने का लक्ष्य
चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा, झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमारा लक्ष्य है कि थ्रोबॉल को राज्य के हर जिले और विद्यालयों तक पहुंचाया जाए ताकि नई पीढ़ी इस खेल से जुड़ सके। वहीं अध्यक्ष वेदांत कौस्तव ने कहा कि नई कार्यकारिणी खेल प्रबंधन को पारदर्शी और प्रोफेशनल तरीके से मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी। इस एजीएम के बाद झारखंड में थ्रोबॉल खेल को नई गति मिलने की उम्मीद है, जिससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को अधिक अवसर और बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सकेगा।
Reporter | Samachar Post