Samachar Post डेस्क, रांची: झारखंड सरकार ने सामान्य वर्ग के प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रों की छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस निर्णय के तहत अब नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को 150 रुपए की बजाय 450 रुपए और ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को 230 रुपए की बजाय 500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री विशेष स्कॉलरशिप योजना के तहत पहल
सरकार की यह पहल मुख्यमंत्री विशेष स्कॉलरशिप योजना के तहत की जा रही है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी। पहले इस योजना के तहत छात्रों को मामूली राशि दी जाती थी, लेकिन अब इसे वित्तीय वर्ष 2025-26 से बढ़ी हुई दरों पर लागू किया जाएगा।
उद्देश्य और प्रभाव
राज्य सरकार का मानना है कि स्कूलों की सुविधाओं में सुधार के बावजूद बच्चों का ड्रॉपआउट रेट कम नहीं हो पाया है। आर्थिक या सामाजिक कारणों से कई बच्चे पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं। छात्रवृत्ति बढ़ाने से उन्हें शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी और स्कूल में टिकने की संभावना बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: दिवाली की रात ह’त्याकांड का खुलासा: गवाही के विवाद में मंतोष महतो ने सोमा उरांव को मा’री गोली
DBT के जरिए सीधे खातों में राशि
नई दरें अब कल्याण विभाग की अधिसूचना के अनुरूप तय की जाएंगी। छात्रवृत्ति की राशि माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा कोषागार के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।