Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। शनिवार को आईजी अभियान सह स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी डॉ. माईकलराज एस. की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार से सटे सीमावर्ती जिलों हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह, गोड्डा, पलामू, कोडरमा, देवघर, साहेबगंज और दुमका के SP शामिल हुए।
सीमावर्ती इलाकों में सख्त निगरानी
डॉ. माईकलराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने कहा कि अपराधियों, असामाजिक तत्वों और नक्सलियों पर निगरानी बढ़ाई जाए और अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार और नकदी के परिवहन पर रोक लगाई जाए।
अंतर्राज्यीय समन्वय और चेकपोस्ट एक्टिविटी
बैठक में अंतर्राज्यीय और मिरर चेकपोस्टों की सक्रियता की समीक्षा की गई। सभी वाहनों की सघन जांच और बिहार-झारखंड पुलिस के बीच सूचना साझा करने की प्रणाली को मजबूत करने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें: FOWA ने चेशायर होम में आयोजित की चैरिटी ड्राइव, जरूरतमंदों के चेहरे पर लाई मुस्कान
अपराधियों और गिरोहों पर विशेष ध्यान
डॉ. माईकलराज ने कहा कि सक्रिय आपराधिक गिरोहों और उनके सरगनाओं पर संयुक्त कार्रवाई की जाए, विशेषकर वे जो बिहार में वांछित हैं लेकिन झारखंड में शरण लिए हुए हैं। सभी SP को पुलिस और सुरक्षा बलों के समन्वय में निरंतर सर्च अभियान और गश्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस की तैयारी
बैठक में बोकारो के प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, डीआईजी जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट और सभी सीमावर्ती जिलों के SP उपस्थित रहे। बैठक के अंत में आईजी अभियान ने कहा कि झारखंड पुलिस बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हर सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।