Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में विभिन्न बटालियन जैप, आईआरबी और एसआईआरबी से राज्य के थानों में मुंशी के पद पर प्रतिनियुक्त महिला आरक्षियों को विरमित करने पर ADG जैप ने रोक लगा दी है। यह निर्देश उन्होंने जैप,आईआरबी और एसआईआरबी के कमांडेंट को जारी किया है। जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि थानों में मुंशी का कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्त महिला आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से विरमित या समादेशित (कमांड) नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग खासमहल जमीन घोटाला: एसीबी ने विजय प्रताप सिंह को किया गिरफ्तार
पदस्थापन को लेकर विवाद
झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा थानों में मुंशी के पद पर आईआरबी, जैप और एसआईआरबी के जवानों की पोस्टिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ADG जैप प्रिया दुबे ने इस आदेश पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे नियमों के खिलाफ बताया और कहा कि इस आदेश का पालन नहीं किया जा सकता। प्रिया दुबे ने डीआईजी (कार्मिक) को 29 सितंबर को पत्र लिखकर कहा कि थानों में मुंशी के पद पर जवानों का पदस्थापन नियमों के खिलाफ है क्योंकि इसके लिए बनी कमेटी ने कोई निर्णय नहीं लिया और ADG जैप की सहमति भी नहीं ली गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि थानों में मुंशी का पदस्थापन जिलों के एसपी के स्तर पर किया जाना चाहिए।
पहले से हुई पोस्टिंग
पुलिस मुख्यालय ने 25 सितंबर को आईआरबी, एसआईआरबी और जैप के 212 पुलिसकर्मियों को विभिन्न जिलों के थानों में मुंशी के पद पर पोस्ट किया था। इससे पहले 23 जुलाई और 3 जुलाई 2025 को सीआईडी डीजी के स्तर पर 89 महिला पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग महिला थाना में की गई थी। ADG जैप ने डीआईजी कार्मिक को पत्र में कहा कि पुलिस मुख्यालय ने DGपी कार्यालय के निर्देशों का उल्लंघन किया है और कनीय कार्यालयों व पदाधिकारियों से उनके आदेशों का पालन अपेक्षित नहीं किया जा सकता।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।