Samachar Post रिपोर्टर, पांकी : झारखंड पुलिस ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पांकी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा की हत्या के मुख्य आरोपी अरुण उर्फ डोमन ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उसी इलाके से पकड़ा गया, जहाँ वह घटना के बाद से छिपा हुआ था। दिनांक और स्थान 14 अक्टूबर, डंडार गांव, पांकी थाना क्षेत्र। हत्या का तरीका टांगी से वार। प्राथमिक जांच में पता चला कि जमीन विवाद हत्या की मुख्य वजह थी। घटना के दिन मुन्ना सिन्हा विवादित जमीन की जुताई करवा रहे थे, तभी विवाद बढ़ गया और अरुण ने हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: चाईबासा में IED से पुलिया उड़ाने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद
पुलिस कार्रवाई
आरोपी अरुण ठाकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है। हत्या में इस्तेमाल हुई टांगी पहले ही बरामद कर ली गई थी। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। इलाके और राजनीतिक हलचल घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। झामुमो कार्यकर्ताओं ने त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।