Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को घोषणा की कि झारखंड के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही हाईटेक फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :स्वर्गीय सीताराम मारू की जन्म शताब्दी पर राज्यपाल ने किया स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण
मरीजों के लिए नई उम्मीद
मंत्री ने कहा कि इन अत्याधुनिक केंद्रों से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों, लकवा पीड़ितों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को बड़ा लाभ मिलेगा। इन सेंटरों में उन्नत फिजियोथेरेपी मशीनें, डिजिटल उपकरण, प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध होगी।
विशेष देखभाल और आधुनिक तकनीक
इन केंद्रों में न्यूरो, ऑर्थो, कार्डियक और पोस्ट-ऑपरेटिव केयर की विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। यह सेवा विशेष रूप से सड़क हादसे, स्ट्रोक, ऑपरेशन के बाद रिकवरी या जन्मजात विकलांगता से जूझ रहे मरीजों के लिए कारगर साबित होगी।
लक्ष्य सिर्फ इलाज नहीं, आत्मनिर्भरता भी
डॉ. अंसारी ने कहा, इन केंद्रों का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि मरीजों को सामान्य जीवन में लौटने, आत्मनिर्भर बनने और मानसिक व सामाजिक रूप से मजबूत बनाने का है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 तक लागू होगी योजना
मंत्री ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए सरकार ने तकनीक, प्रशिक्षित मानव संसाधन और पर्याप्त बजट की व्यवस्था कर ली है। यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंत तक राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लागू की जाएगी। इस कदम से झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है और मरीजों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उनके ही राज्य में मिल सकेगी।
Reporter | Samachar Post