Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक भावुक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता की सेवा में जुटे हैं, लेकिन विपक्ष बार-बार उन्हें निशाना बना रहा है, और इसका कारण सिर्फ उनका मुस्लिम होना हो सकता है।
डॉ. अंसारी ने लिखा: मेरी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा रही है बिना किसी भेदभाव के। मैं हर धर्म, हर वर्ग और हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करता हूं। लेकिन दुख इस बात का है कि बीजेपी बार-बार मुझे व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रही है, वो भी बिना किसी ठोस कारण के।
यह भी पढ़ें : रांची में बिजली व्यवस्था सुधार के लिए बड़ा कदम, पूरे शहर में अंडरग्राउंड होंगी 11 और 33 केवी लाइनें
डॉ. अंसारी के मुख्य बयान
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ उनके मुस्लिम होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। धर्म के आधार पर राजनीति करने को उन्होंने “अस्वीकार्य” बताया। कहा: मेरे लिए राजनीति सिर्फ सेवा का माध्यम है। मैं काम में विश्वास रखता हूं, और अपने कार्य से ही जवाब दूंगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी नीयत और पहचान पर सवाल उठाए जाएंगे, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। अंत में उन्होंने कहा, मैं नफरत की राजनीति का जवाब अपने समर्पण और जनसेवा से देता रहूँगा।
सोशल मीडिया और राजनीतिक प्रतिक्रिया
डॉ. अंसारी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रही है। उनके बयान ने भाजपा और विपक्ष के बीच नए राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।