Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राज्य में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राज्य नोडल पदाधिकारी (परिवार नियोजन) डॉ. पुष्पा ने की। बैठक में सभी जिलों के एसीएमओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला लेखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान डॉ. पुष्पा ने परिवार नियोजन के प्रति समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए चल रहे अभियानों की समीक्षा की।
प्रशिक्षण और निगरानी पर जोर
उप निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. लाल मांझी ने कहा कि परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों जैसे नसबंदी, आईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन और गर्भनिरोधक गोलियों के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों को सही जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऑनलाइन परिवार नियोजन रसद एवं प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की निगरानी को सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया, ताकि ज़मीनी स्तर पर आपूर्ति और सेवा की स्थिति का रियल-टाइम डेटा उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़ें : एनएमसी ने जारी की नई एमबीबीएस सीट मैट्रिक्स: झारखंड के दो मेडिकल कॉलेजों में 100 सीटों की बढ़ोतरी
युवाओं और वंचित वर्गों पर केंद्रित रणनीति
राज्य समन्वयक गुंजन खलखो ने बताया कि आगे की रणनीति युवाओं और वंचित समुदायों में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित होगी। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को अपनाने के लिए समुदाय में सकारात्मक माहौल बनाना बेहद जरूरी है। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि स्थायी और अस्थायी दोनों तरह की परिवार नियोजन विधियों की उपलब्धता और गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में सुचन्द्रा पांडा, नवल किशोर यादव, रोहित कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।