Samachar Post रिपोर्टर, राँची : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक की तारीख में संशोधन किया गया है। पहले यह बैठक 16 अक्टूबर को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
आधिकारिक अधिसूचना जारी
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर महर लगने की संभावना है, इसलिए तिथि परिवर्तन को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। प्रशासन ने यह भी कहा है कि सभी संबंधित विभागों और मंत्रियों को नए शेड्यूल के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें : IRCTC घोटाला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर कोर्ट ने तय किए भ्रष्टाचार और साजिश के आरोप
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।