- आज होगा घाटशिला उपचुनाव का नामांकन
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन आज यानी शुक्रवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों नेता अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर पर्चा भरेंगे, जहां उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और समर्थक मौजूद रहेंगे।
दिवंगत विधायक के बेटे सोमेश सोरेन को मिला टिकट
सोमेश सोरेन, दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के बेटे हैं। उनके पिता के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। पार्टी ने सहानुभूति की लहर का लाभ उठाने की रणनीति के तहत उन्हें मैदान में उतारा है। JMM का मानना है कि जनता रामदास सोरेन के कार्यों को याद रखते हुए उनके बेटे पर भरोसा जताएगी।
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप, रामकृपाल और रीतलाल यादव समेत कई दिग्गज करेंगे नामांकन
BJP ने चंपाई सोरेन के बेटे पर लगाया दांव
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी इस सीट पर बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी को उम्मीद है कि बाबूलाल अपने पिता की राजनीतिक विरासत और क्षेत्रीय पकड़ का फायदा उठाकर JMM को कड़ी टक्कर देंगे।
ST आरक्षित सीट पर फिर आमने-सामने दो ‘सोरेन’
घाटशिला विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार भी मुकाबला ‘सोरेन बनाम सोरेन’ का है। पिछली बार के विधानसभा चुनाव में भी बाबूलाल सोरेन का सामना रामदास सोरेन से हुआ था, जिसमें बाबूलाल को हार का सामना करना पड़ा था।
कड़ा मुकाबला, सहानुभूति बनाम संगठन की जंग
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि घाटशिला उपचुनाव में इस बार मुकाबला बेहद कांटे का होगा। एक ओर JMM सहानुभूति की लहर पर सवार होकर सीट बचाने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी ओर BJP संगठन शक्ति और नेतृत्व की ताकत के बूते मैदान में उतरी है।
यह उपचुनाव पूर्व विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद कराया जा रहा है। उनके आकस्मिक निधन से यह सीट खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने हाल ही में उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी और नामांकन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तय की गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।