Samachar Post रिपोर्टर, रांची : भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में ‘स्वदेशी अभियान’ की शुरुआत करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नया कदम उठाया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अभियान से जुड़ी प्रचार सामग्री स्टीकर, पोस्टर, पंपलेट, नोटपैड और संकल्प पत्रका विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक और भाजपा महामंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
स्वदेशी को जीवन शैली बनाने की अपील
मरांडी ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज देश को आत्मनिर्भर बनाने का मूल आधार स्वदेशी है। उन्होंने कहा, “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” केवल नारा नहीं, बल्कि एक आंदोलन बनना चाहिए जिसे हर नागरिक अपनाए। उन्होंने भारत के ऐतिहासिक वैभव का उल्लेख करते हुए बताया कि मौर्यकाल से 16वीं शताब्दी तक भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन गुलामी और लूट के कारण आजादी तक स्थिति कमजोर हुई। मरांडी ने कहा कि अब जरूरत है कि हम अपने अतीत से सीख लेकर स्वदेशी को अपनाएं और भारत को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री के बेटे कृष का सनरूफ वाला वीडियो वायरल, डीसी भजंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत
मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। मेक इन इंडिया जैसे अभियानों के कारण भारत में मोबाइल, खिलौने, ट्रैक्टर, टेक्सटाइल और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ी है। देश अब सैकड़ों देशों को दवाएं, ऑप्टिकल फाइबर और खिलौने निर्यात कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में 98 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में देश अग्रणी बन चुका है, और अंतरिक्ष तकनीक में भी आत्मनिर्भरता बढ़ रही है।
युवाओं और जनता से अपील
मरांडी ने युवाओं से अपील की कि वे स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्वों पर विदेशी सामान की बजाय भारत में बनी चीज़ें खरीदें और दूसरों को भी प्रेरित करें। भाजपा इस अभियान को प्रदेश के 81 विधानसभा क्षेत्रों तक लेकर जाएगी और घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।