Samachar Post डेस्क, रांची : झरिया बस्ताकोला टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) में हवलदार ललित यादव की पिटाई और तोड़फोड़ की घटना में झरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। शनिवार देर रात इंडस्ट्री पहाड़ी, राइज एरिया और गोरखपुरिया कैंप कॉलोनी में छापेमारी कर सभी को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सागर भुइयां, आकाश पासवान, राजा पासवान, नरेश भुइयां, अखिलेश यादव, रामप्रवेश यादव, अनीता देवी, सरस्वती देवी, गौरी कुमारी उर्फ सुमन और गायत्री देवी शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : कोडरमा में बड़ा हादसा: अंगार मोड़ पर तेज रफ्तार बस पलटी, 11 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर
पति-पत्नी के विवाद से मचा बवाल
जानकारी के मुताबिक, बस्ताकोला में पति-पत्नी और एक तीसरे व्यक्ति के बीच विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था। मौके पर पहुंचे हवलदार ललित यादव ने एक युवक को पकड़कर टीओपी लाने की कोशिश की। इसी दौरान गुस्साए करीब डेढ़ सौ लोग टीओपी पहुंच गए और हमला बोल दिया। हमलावरों ने टीओपी में जमकर तोड़फोड़ की और हवलदार ललित यादव तथा उनके पुत्र की पिटाई कर दी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में छापेमारी अभियान चलाया और मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस की सख्ती
झरिया थाना प्रभारी ने बताया कि हिंसा में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।