Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड पर सोमवार शाम ट्यूशन में बच्चों के मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में मारपीट, तोड़फोड़ और महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। मामला इतना बढ़ गया कि इसका असर बिष्टुपुर तक पहुंच गया। दो थानों की पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :NDA में सीट शेयरिंग पर फिर विवाद, नीतीश कुमार नाराज़, आज CM आवास में होगी अहम बैठक
बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ बवाल
जानकारी के मुताबिक, एक महिला ट्यूशन टीचर के यहां पढ़ने वाले दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। एक बच्चे ने यह बात घरवालों को बताई, जिसके बाद शाम करीब 6 बजे दर्जनों युवक लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर ट्यूशन सेंटर के बाहर पहुंच गए। जैसे ही ट्यूशन की छुट्टी हुई, उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। झगड़ा रोकने आए स्थानीय लोगों और DC Lounge Salon के मालिक दिलीप ने जब विरोध किया, तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इस दौरान धमां राव और मोंटी अग्रवाल घायल हो गए। मोंटी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने इंजेक्शन से भी वार किया।
महिलाओं से दुर्व्यवहार और अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपद्रवियों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और राहगीरों पर भी हमला किया। स्थानीय लोगों ने जवाबी कार्रवाई में कुछ उपद्रवियों को खदेड़ दिया। सूचना मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।
बिष्टुपुर में भी तांडव, सैलून में तोड़फोड़
घटना यहीं नहीं रुकी। जब पुलिस दोनों पक्षों को साकची थाना लेकर सुलह की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान तीन बाइक सवार युवक बिष्टुपुर के रामदास भट्टा स्थित डीसी लाउंज सैलून में घुस गए। हमलावरों ने रॉड से कुर्सियों, शीशों और उपकरणों को तोड़ दिया और ग्राहकों व कर्मचारियों से बदसलूकी की। सैलून के मालिक दिलीप ने बताया कि ट्यूशन विवाद में शामिल एक बच्चा उनके घर के पास पढ़ता है, और उसी विवाद की आग उनके सैलून तक पहुंच गई। हमले के बाद हमलावर फरार हो गए। फिलहाल झारखंड पुलिस के साकची और बिष्टुपुर थाना की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
Reporter | Samachar Post