Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के जेम्को आजाद बस्ती में रहने वाला तीन वर्षीय कार्तिक कुमार किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। परिवार अब तक उसके इलाज पर लगभग 4 लाख रुपये खर्च कर चुका है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इलाज अधूरा रह गया था। इस बीच, कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल ने बच्चे की स्थिति को देखते हुए सोमवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की अपील की। ब्यूटी मंडल ने अपने ट्वीट में लिखा , जेम्को आजाद बस्ती के 3 वर्षीय कार्तिक कुमार किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत उसके इलाज में सहायता की जाए।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: सबरीमाला मंदिर के सोने के गायब होने का मामला, शादी में इस्तेमाल की संभावना-FIR दर्ज करने का आदेश
सरकार की त्वरित कार्रवाई
ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले का संज्ञान लिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (PRD) की ओर से जारी बयान में कहा गया, उपायुक्त महोदय द्वारा वर्णित मामले का संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को परिजनों से संपर्क स्थापित कर आवश्यक चिकित्सीय सहयोग हेतु निर्देशित किया गया है। प्रशासन ने अब मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कार्तिक के इलाज का पूरा खर्च उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने परिवार से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करने की पहल की है ताकि इलाज जल्द से जल्द शुरू कराया जा सके।
कांग्रेस नेता ब्यूटी मंडल ने जताया आभार
ब्यूटी मंडल ने सरकार की त्वरित कार्रवाई पर धन्यवाद देते हुए कहा, कार्तिक जैसे कई बच्चे हैं जिनके परिवार महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना ऐसी परिस्थितियों में जीवनदान साबित होती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।