Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर :जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली लूट की घटना हुई। लिंक रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे फुटबॉल खिलाड़ी रामदेव सिंह से दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें :चाईबासा में महिला की जंगल से मिली बॉडी, गला रेतकर की गई हत्या
घटना उस समय हुई जब रामदेव सिंह रोज की तरह टहलने निकले थे। प्रत्यक्षदर्शी एस.एल. दास के मुताबिक, बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार में आए और रामदेव को रोककर पिस्टल तानते हुए उनकी चेन छीन ली। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि आसपास टहल रहे लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। शोर मचाने के बावजूद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले।
लूट की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुटी है। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि अब मॉर्निंग वॉक करना भी सुरक्षित नहीं रह गया है। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।
Reporter | Samachar Post