Samachar Post डेस्क, रांची : मंगलवार रात करीब 10 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और इलाके में घंटों डर का माहौल कायम रहा। जानकारी के मुताबिक, एक केमिकल से भरा तेज रफ्तार टैंकर सड़क किनारे खड़े एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में टकरा गया। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लोड थे, जिनमें से लगभग 200 सिलेंडर फट गए। धमाके लगातार लगभग 2 घंटे तक होते रहे। धमाकों की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। सिलेंडर करीब 500 मीटर दूर उड़कर खेतों में गिरे। हादसे में केमिकल टैंकर का ड्राइवर मौके पर ही जिंदा जल गया। कम से कम 5 अन्य वाहन आग की चपेट में आ गए। ट्रक और टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। चश्मदीदों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब केमिकल टैंकर का ड्राइवर आरटीओ की गाड़ी को देखकर बचने की कोशिश में वाहन मोड़ रहा था। इसी दौरान उसने ट्रक से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : सीटों पर अटकी बिहार की सियासत: मुकेश सहनी ने डिप्टी CM की जताई इच्छा, चिराग ने रखी 35 सीटों की मांग
आपदा प्रबंधन और राहत कार्य
दमकल विभाग ने मौके पर 12 गाड़ियां भेजीं, जिन्होंने लगभग 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक हादसे का इलाका पूरी तरह तबाह हो चुका था। जयपुर-अजमेर हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया, जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों को 200 फीट बाइपास होते हुए टोंक रोड पर भेजा गया। अजमेर से जयपुर की ओर आने वाले ट्रैफिक को किशनगढ़ से रूपनगढ़ होते हुए डायवर्ट किया गया।
चश्मदीद की प्रतिक्रिया
गैस सिलेंडर ट्रक के ड्राइवर शाहरुख ने बताया , आरटीओ की गाड़ी को देखकर केमिकल टैंकर का ड्राइवर बचने की कोशिश में वाहन को एक ढाबे की ओर मोड़ने लगा। इसी दौरान उसने मेरे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।