Samachar Post रिपोर्टर, रांची :इप्सोवा दीवाली मेला 2025 की शुरुआत आज रांची में जबरदस्त उत्साह के साथ हो गई। IPSOWA के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में परंपरा, कला, तकनीक और आधुनिकता का शानदार संगम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें :प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, कहा-जीतेंगे तो बदल जाएगी राजनीति
विशेष बच्चों से शुरुआत, सांस्कृतिक धूम
मेला सुबह 11:30 बजे विशेष बच्चों के लिए आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता और रोटरी मैजिक शो के साथ शुरू होगा। दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने पारंपरिक स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। झारखंड के लोक कलाकारों के साथ-साथ सिक्किम और राजस्थान की लोक झलकियां तीनों दिनों तक मंच पर रंग जमाएंगी।
शाम को रॉक बैंड और संगीत का धमाल
शाम होते ही मेला और भी रंगीन हो जाएगा। संगीत विद्यालयों के छात्र-छात्राएं संगीत प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं 6:45 बजे से रॉक बैंड प्रतियोगिता युवाओं में जोश और ऊर्जा भर देगी। इस दौरान JIASOWA, IMA, IFS के विशेष अतिथियों और सेवानिवृत्त इप्सोवा सदस्यों का भी स्वागत किया जाएगा।
कला और तकनीक का संगम
मेले में लाइव पॉटरी मेकिंग, सोहराय पेंटिंग और पोर्ट्रेट मेकिंग जैसे कार्यक्रम पारंपरिक कला को जीवंत बनाएंगे। वहीं पुलिस विभाग के मॉडर्नाइजेशन स्टॉल्स में हथियार, गोला-बारूद और लैंड माइन वाहन की प्रदर्शनी खास आकर्षण का केंद्र होगी परेड ग्राउंड में एयरो मॉडलिंग और आर्चरी जैसी गतिविधियां बच्चों और युवाओं को विज्ञान और खेल से जोड़ेंगी।
Reporter | Samachar Post