Samachar Post रिपोर्टर,हजारीबाग :हजारीबाग जिले में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गोरहर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 पर पाम ऑयल से भरा एक भारी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस तेल को रिफाइन तेल समझकर बर्तनों और ड्रमों में भरकर घर ले जाना शुरू कर दिया। जबकि यह तेल खाने योग्य नहीं था, बल्कि औद्योगिक उपयोग के लिए भेजा जा रहा था।
यह भी पढ़ें :साहिबगंज में ग्रामीणों ने चंदा कर खुद बना डाली 2 किमी लंबी सड़क
कैसे हुआ हादसा
कोलकाता-हल्दिया से हाजीपुर की ओर जा रहे NL01-AB-6720 नंबर के टैंकर का टाई रॉड अचानक टूट गया, जिससे स्टेयरिंग जाम हो गया। गाड़ी डिवाइडर से टकराई और सड़क किनारे पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का ऊपरी हिस्सा फट गया और कच्चा पाम ऑयल सड़क पर फैल गया। चालक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी दी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था।
तेल लूटने में जुटी भीड़
तेल गिरते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। ग्रामीणों ने इसे खाने वाला रिफाइन तेल समझकर बाल्टी, ड्रम और बोतलों में भरना शुरू कर दिया। कुछ लोग मोटरसाइकिल पर ड्रम बांधकर तेल लेकर भी भाग गए।
स्वास्थ्य के लिए खतरा
जानकारों और पुलिस ने लोगों को चेताया कि यह “कच्चा पाम ऑयल” है, जिसमें रासायनिक और भारी धातु के अंश होते हैं। इसे बिना प्रोसेस किए खाने से गंभीर पेट, लीवर और त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
जाम और अफरा-तफरी
तेल फैलने से NH-2 पर लंबा जाम लग गया। गोरहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन भारी भीड़ के कारण हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सड़क पर तेल फैलने से फिसलन बढ़ गई और दूसरा हादसा होने की आशंका भी बनी हुई है। फायर ब्रिगेड और NHAI की टीम ने सड़क की सफाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस तेल का उपयोग न करें क्योंकि यह सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।
Reporter | Samachar Post