Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कुबरी नदी के पास शुक्रवार को एक अज्ञात अधेड़ पुरुष का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव जंगल के रास्ते में पड़ा था, जिसे ग्रामीणों ने सबसे पहले देखा और तुरंत जनप्रतिनिधियों को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और जांच टीम
सूचना मिलने के बाद डहरभंगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र यादव और टाटीझरिया के मुखिया सुरेश यादव मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार, सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार और एएसआई रामप्रवेश राय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें : चाईबासा में नक्सली हमला: CRPF हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद, दो जवान गंभीर रूप से घायल
जांच में मिली प्राथमिक जानकारी
घटनास्थल से एंड्रॉयड मोबाइल फोन, बीस-बीस रुपये के तीन नोट, माचिस की डिब्बी और मृतक का जबड़ा बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया। मोबाइल फोन को भी जलाने की कोशिश की गई थी। थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से हर पहलू की जांच कर रही है। फोरेंसिक और तकनीकी जांच के माध्यम से अपराध की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले के महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं।
पुलिस ने आमजन से की अपील
इस घटना के बाद टाटीझरिया और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।