Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग: हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा की विजय दशमी पर दिनदहाड़े बड़ी चोरी हुई। 2 अक्टूबर गुरुवार को दिन 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच चोरों ने कुलदीप सोनी के घर का ताला तोड़कर 1 लाख 70 हजार रुपए नकद और लगभग 1.3 करोड़ रुपए मूल्य की सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली।
यह भी पढ़ें :रांची में टूटा 11 साल का बारिश रिकॉर्ड, कल से मौसम साफ होने की संभावना
चोरी की वारदात का विवरण
कुलदीप सोनी ने पुलिस में आवेदन देकर बताया कि उनके और परिवार के सभी सदस्य उस समय सलगा गांव दुर्गा पूजा मेला देखने गए थे। चोरों ने इस दौरान घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखी सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली।
चोरी की गई ज्वेलरी और नगदी
22 कैरेट सोने के मंगलसूत्र, झुमका, टॉप्स, चैन, लॉकेट, मांगतिका (700 ग्राम), 18 कैरेट सोने के मंगलसूत्र, झुमका, टॉप्स, चैन, लॉकेट, मांगतिका (600 ग्राम), पत्नी और बच्चों के गहने: हार, झुमका, पायल, अंगूठी आदि (लगभग 10 लाख रुपए), और नकद 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद की गई। चोरों के फिंगरप्रिंट घर की अलमारी और टीवी स्क्रीन पर भी पाए गए हैं।
पुलिस जांच और छानबीन शुरू
केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कांड संख्या 160/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसआई टिंकू कुमार सिंह घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इतनी बड़ी चोरी की घटना ने इलाके में सन्नाटा और सनसनी फैला दी है।
Reporter | Samachar Post