Samachar Post रिपोर्टर, गुमला : गुमला शहर के पास एक गांव में 52 वर्षीय महिला के साथ उसके परिचित युवक ने जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय अशोक लोहरा के रूप में हुई है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। आरोपी अशोक लोहरा पहले से पीड़िता को जानता था। महिला को अपनी साइकिल पर बैठाकर बेटी के गांव जोड़ाडांड ले जा रहा था। रास्ते में सुनसान स्थान पर आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू की। विरोध करने पर आरोपी ने लात-घूंसों से पीड़िता को पीटा और जमीन पर पटककर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी साइकिल लेकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-पटना स्पाइसजेट फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी
शिकायत और पुलिस कार्रवाई
पीड़िता अगली सुबह घर पहुंची और अपनी पोती को पूरी घटना बताई। परिवार ने गुमला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल जांच कराई और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया। गुमला थाना प्रभारी ने बताया कि अशोक लोहरा की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।