Samachar Post रिपोर्टर, रांची : विजयादशमी के अवसर पर टाटीसिलवे के ईईएएफ मैदान में दशहरा समिति टाटीसिलवे की ओर से भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और आतिशबाजी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा रावण-कुंभकरण संवाद का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जैप-10 की महिला बटालियन के शानदार बैंड प्रदर्शन से हुई। इसके बाद स्थानीय बच्चियों ने गरबा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
जैसे ही शाम ढली, आकाश आतिशबाजी से जगमगाने लगा। बंगाल से आए आतिशबाजों ने घंटों तक रंग-बिरंगी आतिशबाजी कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं, रावण और कुंभकरण के पुतलों का निर्माण करने वाले कमल मंडल ने मंच से दोनों भाइयों के बीच संवाद और ठहाकों से दर्शकों को खूब हंसाया।
मुख्य अतिथि ने दिया बधाई संदेश
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल राज्यसभा सांसद एवं समिति के संरक्षक प्रदीप वर्मा ने कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। टाटीसिलवे की धरती पर हर साल हजारों लोग इस महोत्सव का हिस्सा बनते हैं, जो हमारी संस्कृति और परंपरा की जीवंत मिसाल है। उन्होंने कहा कि रावण दहन हमें यह संदेश देता है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अंत में अच्छाई की ही जीत होती है।
यह भी पढ़ें : दशहरे पर चाईबासा में भक्तों की अग्नि परीक्षा, मां दुर्गा के प्रति दिखाई अटूट आस्था
समाज में सकारात्मक संदेश देने की जरूरत : डॉ. पाठक
सरला बिरला यूनिवर्सिटी के महानिदेशक डॉ. गोपाल पाठक ने कहा कि दशहरा जैसे आयोजन सिर्फ उत्सव नहीं हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और संदेश देने का माध्यम भी हैं। इस पर्व से हमें सीख मिलती है कि नकारात्मक प्रवृत्तियों को त्यागकर हम सभी मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरला बिरला यूनिवर्सिटी के वीसी सी. जगन्नाथन, खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
आयोजन को सफाल बनाने में इनका रहा योगदान
आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद, संयोजक रासेश्वर नाथ मिश्र, ब्रजेश सिंह, उमेश प्रसाद, मनोरंजन मिश्र, मंगल गुप्ता, शैलेश मिश्रा, बीके सिंह, राजू पाठक समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे लोगों ने सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम का आनंद लिया।