Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे का मामला चर्चा में है। इसी बीच जदयू विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि पार्टी में कुछ वरिष्ठ नेता उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और उनका टिकट काटने की कोशिश कर रहे हैं।
धरने और मांगों का विवरण
गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं सुबह 8:30 बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे चुनाव का टिकट मिलेगा, इसके बिना मैं यहां से नहीं जाऊंगा। उनका आरोप है कि उनके विरोधी अजय मंडल उर्फ बुलो मंडल के संपर्क में हैं, और पार्टी उन्हें टिकट देना चाह रही है। गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिलेगा।
यह भी पढ़ें : झरिया में रोपवे से गिरने से 1 की मौत, 2 गंभीर घायल
पार्टी में नाराजगी और रणनीति
सूत्रों के अनुसार, पार्टी में कई पुराने नेताओं के टिकट कटने को लेकर नाराजगी है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी नए नेताओं को मौका देने की रणनीति में जुटी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।