- बजरंगनगर में रात के दौरान हुई चोरियों की वारदात, इलाके में सुरक्षा का सवाल
Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के बजरंगनगर में देर रात एक बड़ी चोरी की घटना हुई, जिसमें अज्ञात चोरों ने करीब 5 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए। घटना स्वर्गीय गणेश शर्मा के घर में रात 1.30 बजे से 4 बजे के बीच हुई। सूत्रों के अनुसार, चोरों ने बेहद सावधानी से घर में प्रवेश किया और पांच मोबाइल फोन, जेवरात और नगद समेत कीमती सामान चुरा लिया। घटना के समय घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में गहरी नींद में थे।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली रवाना, साथ में कल्पना सोरेन भी
सुबह हुई चोरी का पता, परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। परिवार को चोरी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत गोलमुरी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
पड़ोसियों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद बजरंगनगर मोहल्ले में भय का माहौल है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता जरूरी है और वे जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।