Samachar Post रिपोर्टर, चाईबासा:गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक नवजात बच्चा झाड़ियों में रोता-बिलखता पाया गया। बच्चा गर्ल्स स्कूल के पीछे मछुआ टोली के पास बरगद के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी कलयुगी मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया था। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।
दंपती ने गोद लिया
इस इंसानी मदद के उदाहरण में मोहल्ले के रमेश भुइयां और उनकी पत्नी सुजाता भुइयां ने बच्चे को गोद लिया और उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी स्वयं लेने का निर्णय किया।
यह भी पढ़ें: एरिया कमांडर सुनील ने नक्सली साथियों से की खुली अपील: हथियार छोड़कर जनता के बीच लौटें
प्रशासन को सूचना
स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। नवजात के साथ वर्तमान में रमेश भुइयां के परिवार की देखभाल जारी है। बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ने वाली महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।