Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आई है। चुनावी माहौल के बीच जन सुराज के नेता गजेंद्र सिंह पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है। गनीमत रही कि उन्हें कोई गोली नहीं लगी और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। सूत्रों के मुताबिक, जन सुराज नेता और गया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के संभावित प्रत्याशी गजेंद्र सिंह अपनी स्कॉर्पियो से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक स्कॉर्पियो पर लगी, जबकि बाकी गोलियां बिना नुकसान पहुंचाए निकल गईं।
यह भी पढ़ें : झारखंड में डीईजी युक्त खांसी की दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह रोक, औषधि नियंत्रण निदेशालय ने जारी किया आदेश
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इलाके में दहशत, जन सुराज कार्यकर्ताओं ने की निंदा
हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं जन सुराज कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।