- निर्वाचन आयोग की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस: बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ी
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आज, 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे से भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) दिल्ली में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही है। बीते दिनों निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठकें की थीं। शनिवार को यह बैठक संपन्न हुई थी और रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई थी।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर: चोरों ने उड़ाए 5 लाख रुपये के जेवर-नकद, सोते रहे घरवाले
आज का दिन चुनावी परिदृश्य के लिए अहम
निर्वाचन आयोग की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया, तारीखों और अन्य संबंधित जानकारी पर प्रकाश डाला जा सकता है। इससे बिहार की राजनीतिक गतिविधियों में नई ऊर्जा आ सकती है और पार्टियों में चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप देने की दौड़ तेज हो जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में राजनैतिक माहौल और भी गरम हो सकता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।