Samachar Post रिपोर्टर, दुमका: झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती को डांडिया प्रोग्राम में परफॉर्म करने के बहाने बुलाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :UPSC का बड़ा फैसला: अब प्रीलिम्स के तुरंत बाद जारी होगी प्रोविजनल आंसर-की
प्रोग्राम के नाम पर बुलाया, फिर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह देवघर में किराए के मकान में रहकर स्टेज प्रोग्राम कर जीविका चलाती है।28 सितंबर को सौरभ कुमार नामक युवक ने उसे फोन कर हंसडीहा में डांडिया नाइट प्रोग्राम में प्रदर्शन के लिए बुलाया। इसके बाद सौरभ कुमार, राजन राज और पारस राज यादव नामक तीन युवक सफेद रंग की कार से देवघर आए और उसे अपने साथ ले गए।
घर में बंद कर किया गैंगरेप, वीडियो भी बनाया
पीड़िता ने बताया कि हंसडीहा पहुंचने पर जब उसने अन्य डांसर और प्रोग्राम की तैयारियों के बारे में पूछा, तो सौरभ ने कहा कि बाकी लड़कियां सामने वाले घर में हैं।लेकिन जब वह वहां पहुंची, तो वहां कोई लड़की नहीं थी। इसके बाद तीनों ने उसे एक कमरे में बंद कर सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसे जान से मार देंगे।
पुलिस ने की कार्रवाई
हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच और तकनीकी साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया चल रही है।आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post