Samachar Post रिपोर्टर, दुमका: दुमका हवाई अड्डा परिसर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू किया
दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्य करते हुए आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। हादसे में किसी के घायल होने या बड़ी क्षति की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।मामले की जांच की जाएगी ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें: पटना के बेऊर जेल में छापेमारी: मोबाइल फोन और ईयरबड बरामद, कैदियों में हड़कंप
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।