Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और रांची विधायक सीपी सिंह को एक भावुक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सीपी सिंह के प्रति अपना सम्मान और आत्मीयता जताते हुए भाजपा नेतृत्व पर वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
डॉ. अंसारी ने लिखा कि वे सीपी सिंह को पिता तुल्य मार्गदर्शक मानते हैं और उनके राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा सहयोग किया है। लेकिन अफसोस जताया कि भाजपा जैसे बड़े दल में भी उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे।
भाजपा अब स्वर्ण समाज को हाशिए पर डाल रही : इरफान
पत्र में उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ विचारधारा का अंतर या जातिगत पहचान ही वजह है कि एक वरिष्ठ और लोकप्रिय नेता की लगातार अनदेखी की जा रही है? उन्होंने यह भी लिखा कि भाजपा अब स्वर्ण समाज को हाशिए पर डाल रही है।
यह भी पढ़ें : पटना मेट्रो का सपना होगा साकार, कल सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
डॉ. अंसारी ने कहा, आपको नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए था, लेकिन नहीं बनाया गया। आपको प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए था, लेकिन वह अवसर भी नहीं मिला।
पत्र के अंत में उन्होंने लिखा कि हमारी विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन रिश्ता तो वही है बेटे का। बेटा तब चुप नहीं रह सकता, जब पिता समान नेता का अपमान हो रहा हो। उन्होंने सीपी सिंह से कहा कि यदि किसी दल में सम्मान नहीं मिल रहा, तो वहां बने रहना राजनीति और स्वाभिमान दोनों का अपमान है।