Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद : अड्डाबाजी, नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए धनबाद पुलिस ने बीती रात जिलेभर में विशेष अभियान चलाया। एएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई। पुलिस टीमों ने चौक-चौराहों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में पैनी नजर रखी और जांच अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से जमा हुए लोगों, नशे में धुत युवकों और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 117 लोगों को हिरासत में लिया गया।
अभियान का तरीका
देर रात पुलिस ने घूम रहे लोगों से पूछताछ की और कई वाहनों की जांच की। थानों के प्रभारी और अंचल निरीक्षक स्वयं मौके पर मौजूद रहे और निगरानी सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें : मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियर का शव कमरे से बरामद, मौत बनी रहस्य
पुलिस का बयान
धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने यह भी बताया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि आम लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और समाज में अनुशासन बना रहे। धनबाद पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा कि ऐसे अभियानों में सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।