Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद के कुमारघुबी ओपी क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय सज्जाद अंसारी और 30 वर्षीय लालचंद बाउरी के रूप में की गई है। दोनों कुमारघुबी बाजार के नीचे पट्टी मोहल्ला के निवासी थे।
पार्टी के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बुधवार शाम किसी निजी आयोजन (पार्टी) के सिलसिले में रेलवे लाइन के पास गए थे। इसी दौरान वे ट्रैक पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस पहुंची मौके पर, शव भेजे गए SNMMCH
घटना की जानकारी मिलते ही कुमारघुबी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH), धनबाद भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए हवलदार विवेक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें : JSSC CGL कथित पेपर लीक मामला: सरकार ने कोर्ट में कहा नहीं मिला लीक का कोई प्रमाण
परिजनों का बयान
मृतक लालचंद बाउरी के परिजन दुलाल बाउरी ने बताया कि लालचंद उसका चचेरा भाई था और अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहता था। वहीं, सज्जाद अंसारी के परिजन सद्दाम अंसारी ने कहा कि सज्जाद अपने एक साथी के साथ खाने-पीने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गया था, जहां यह हादसा हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।