Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद : धनबाद में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सड़कों पर जलजमाव, नालों का उफान और अस्पतालों तक पानी भरने से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) में बारिश का पानी प्रवेश द्वार से लेकर इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन और जनरल वार्ड तक घुस गया। वार्डों में पानी भर जाने के कारण कई मरीजों के बेड के आसपास पानी जमा हो गया और डॉक्टरों व नर्सों को पानी में चलकर ड्यूटी करनी पड़ी। परिजनों की शिकायत: अस्पताल प्रशासन ने जल निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न तो पानी निकालने की व्यवस्था हुई और न ही अस्थायी पंप का उपयोग।
शहर के अन्य हिस्सों में भी जलजमाव
धनबाद के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। बैंक मोड़, सरायढेला, हिरापुर, रणधीर वर्मा चौक और गोविंदपुर रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में घंटों तक जाम लगा रहा। नालों के उफान से गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस गया।
यह भी पढ़ें : JEE, NEET और CUET-UG के परीक्षा केंद्र अब आधार कार्ड के पते पर निर्भर होंगे
बिजली आपूर्ति भी बाधित
बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम की टीमें जलनिकासी कार्य में लगी हुई हैं, लेकिन धीमी गति से काम होने के कारण लोगों में नाराज़गी है। धनबाद वासियों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मेडिकल कॉलेज और शहर के प्रमुख इलाकों में स्थायी ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।